समाजसेवी रजनी कांत राय के दरवाजे पर पहुंचे फादर फेलिक्स. परिजनों से मिल शोक संवेदना प्रकट की

गाजीपुर जनपद के प्रमुख समाजसेवी एवं बंगलूरू मे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल में प्रबन्धक रजनीकांत राय का ईलाज के दौरान बंगलूरू में निधन 2 अप्रैल को हो गया।उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सम्पन्न किया गया।मुखाग्नि उनके पुत्र अविनाश राय के द्वारा दी गयी है।अंतिम संस्कार सम्पन्न करने के पश्चात पूरा परिवार गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के फिरोजपुर आ गया है।रजनीकांत राय ब्रह्मर्षि समाज बंगलूरू के संस्थापक एवं नवजीवन ज्योति संस्था के भी संस्थापक थे।उनके असमय निधन से उनके सभी शुभचिंतक. मित्र.सहयोगी रिश्तेदार समेत जनपद वासी भी दुखी है।लोगों के द्वारा उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का फिरोजपुर आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू है।हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने फिरोजपुर पहुंच कर स्व० रजनीकांत राय के पुत्र अविनाश राय एवं अनुज राकेश कान्त राय से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सान्त्वना दी।फादर फेलिक्स राज ने कहा की दुख की इस घडी में हम आपके साथ है।रजनीकांत राय के निधन पर वरिष्ठ सपा नेता एवं प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर राजेश राय पप्पू.फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर. फादर गुरू संतराज प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल गाजीपुर. सिस्टर अल्फोंसा प्रधानाचार्य लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर. ब्रजभूषण दूबे अध्यक्ष समग्र बिकास इंडिया. गुल्लू सिंह यादव. अविनाश प्रधान. सिद्धार्थ राय अध्यक्ष उम्मीद फाउंडेशन. बिनोद राय गुड्डू भाजपा नेता.राजेश राय प्रधानप्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर. अजीत सिंह संपादक भोजपुरी संगम पत्रिका.सुधीर प्रधान. डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया गाजीपुर.दिनेश राय गुड्डू. श्याम बहादुर राय.हिमांशु राय प्रधान. कृष्णा नन्द राय.समेत ढेर सारे लोगों ने दुख ब्यक्त करते हुवे श्रद्धांजलि अर्पित की है।
विकास राय