सफाईकर्मी जब बना भाजपा विधायक

 

सफाईकर्मी जब बना भाजपा विधायक

संतकबीर नगर। धनघटा विधानसभा सीट पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गणेश चंद्र चौहान सफाईकर्मी थे। उनका कहना है कि भाजपा और लोगों ने संदेश दे दिया कि एक आम कर्मचारी भी बड़ी ऊंचाइयां छू सकता है। यह सिर्फ भाजपा में संभव है। उन्होंने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में सफाईकर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोए और संदेश दिया कि सफाईकर्मी किसी से कम नहीं हो सकते। अगर वे समाज की गंदगी साफ कर रहे हैं तो यह दिखाता है कि वे निश्चित तौर पर महान हैं।”

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मैं रिक्शा चलाने वालों के लिए गाड़ी में पूड़ी-सब्जी लाया करता था। बिहार के कई लोग संत कबीर नगर में रहते हैं। मुझे जब टिकट दी गई तो लोग मुझसे मिलने आए तो वे लोग बहुत भावुक थे। मेरी जीत होते ही रिक्शावालों ने मुझे उठा लिया था। जिले की धनघटा सीट पर भाजपा उम्मीदवार गणेश चंद्र चौहान ने सपा गठबंधन से सुभासपा प्रत्याशी को 10,553 वोटों से हराया था।

About Post Author