*होली एवं शब ए बारात के मद्देनजर भांवरकोल थाना परिसर में गोष्ठी सम्पन्न
*होली एवं शब ए बारात के मद्देनजर भांवरकोल थाना परिसर में गोष्ठी सम्पन्न*
त्योहार आपसी प्रेम, भाई चारा तथा सदभाव के साथ मनाये
आगामी त्योहार होली तथा शब ए बारात को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रधिकारी मुहम्मदाबाद रवीन्द्र कुमार वर्मा ने थाना भांवरकोल में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं एवम सम्मानित जनो की गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें काफी संख्या में थाना क्षेत्र के सभी धर्मों के गणमान्य जन उपस्थित हूए । क्षेत्रधिकारी मुहम्मदाबाद रवीन्द्र कुमार वर्मा ने सबसे पहले सभी से त्योहारो को देखते हुए समस्याओ के बारे के जानकारी चाही । किसी ने कोई समस्या नही बताई ।आपने अपने संबोधन में कहा कि अभी तक काफी समय से कोरोना महामारी के कारण आप लोग कोई भी त्योहार अच्छी तरह से नही मना पाए थे । लेकिन अभी भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए त्योहार मनाये ।
होली के अवसर पर केमिकल बाले रंगों, सफेदा, पेंट, कीचड़, आदि से होली न खेलें । अपने परिचितों को ही रंग और गुलाल आदि लगाए । जो व्यक्ति होली न खेलता हो , यदि उस पर धोखे से रंग आदि पड़ जाए तो उसे तूल न दे । त्योहार आपसी प्रेम, भाई चारा तथा सदभाव के साथ मनाये । शराब और नशीली वस्तुयों का सेवन करके वाहन न चलाये । यदि शोशल मीडिया पर आपसी सदभाव को बिगाड़ने वाला मैसेज कोई भी व्यक्ति वायरल करता है तो उस मेसेज को फॉरवर्ड न करके पुलिस को सूचित करें । कही भी कोई घटना या दुर्घटना घटित होती है तो तत्काल बताये । आपने थानाध्यक्ष भांवरकोल को सभी होलिका दहन स्थलों व शब ए बारात मनाये जाने बाले स्थलों को चिन्हित कर यदि कोई बिबाद है तो उसे समय रहते निबटाने तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु डयूटी लगाए जाने के लिए निर्देशित किया । गोष्ठी में सभी धर्मों के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ थानाध्यक्ष भांवरकोल व सभी उप निरीक्षक उपस्थित रहे ।