चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक ने कोरोना पर लिखी कविता, पढ़िए

कोरोना जंग हारेगा
जिन्दगी जंग जीतेगी, कोरोना जंग हारेगा।
आदमी, आदमी को जब दूर से पुकारेगा।
दिल में बसाना है, पर पास न बुलाना है
दूर रहकर भी हमको, सारे रिश्ते निभाना है।
ऐसे में कोरोना भी पांव न पसारेगा।
जिन्दगी जंग जीतेगी
हाथ साबुन से धोना है, साबुन से नहाना है।
कपडे भी रोजाना, धूप में सुखाना है।
महामारी में साबुन ही इस बीमारी को
मारेगा।
जिन्दगी जंग जीतेगी
सेनेटाइजर लगाना है, मास्क भी जरूरी है,
आफत की घड़ी में, ये सबकी मजबूरी है।
संक्रमण के आंधी से, ये सबको निकालेगा।
जिन्दगी जंग जीतेगी
खाओ खाना गरम हरदम, गरम पानी भी पीना है।
दूर रहना है ठंडी से, जिन्दगी गर जीना है।
नमक पानी का गरारा भी, जिन्दगी को तारेगा।
जिन्दगी जंग जीतेगी.
मन्दिर नही जाना है, हर जीवन बचाना है।
हंसना व हंसाना है, कोई दिल न दुखाना है।
इन्सान तेरा जीवन, इन्सान ही संवारेगा।
जिन्दगी जंग जीतेगी
दूर रहना है मजमें से, मजमा न जुटाना है
दूर अपनों से रहकर भी, सामाजिकता निभाना है।
एक प्रेम अकेला ही दुनिया को उबारेगा।
जिन्दगी जंग जीतेगी……
प्रेम चन्द
अपर पुलिस अधीक्षक
चन्दौली की रचना