फादर फेलिक्स राज ने की लाक डाउन में सभी से अपील

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र में स्थित हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं. अध्यापकों.समस्त स्टाफ कर्मचारी एवं अभिभावकों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए घोषित लाक डाउन में अपने घर में रहने की सलाह दी है।उन्होंने कहा की कोरोना वायरस से बचाव का सबसे प्रमुख उपाय है सोशल डिस्टेंन्सिंग।इसमें आप सभी अपने घर में रहें और बिल्कुल बाहर न निकलें।जब बहुत जरूरी हो तभी आप बाहर निकलें।बाहर निकलते समय भी मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग अवश्य करें।आप अपने हाथ को नियमित कुछ समय पर साबून.हैण्डवाश से साफ करते रहें।आप अपने आस पास के लोगों का लाक डाउन की अवधि में जरूरत के हिसाब से सहयोग करें।इस लाक डाउन में शासन प्रशासन बेबस.मजबूर गरीब लाचार लोगों के लिए हर सम्भव सहयोग कर रही है।पर हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है की यैसे समय में एक दूसरे का सहयोग करें।@विकास राय