लूर्दस कान्वेंट बालिक इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने छात्राओं अभिभावकों से की अपील

गाजीपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद मुख्यालय पर स्थित लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने अपने विद्यालय की समस्त छात्राओं अभिभावकों एवं समस्त जनपदवासियों से कोरोना से बचाव के लिए लाक डाउन में अपने घरों में रहने की विशेष रूप से अपील की है।सिस्टर अल्फोंसा ने कहा की जब बहुत जरूरी हो तभी परिवार का एक सदस्य आवश्यक सामान की खरीद के लिए घर से बाहर निकले।उन्होने सभी से अपील किया है की आप अपने हाथों को साबुन हैण्डवाश से नियमित समय समय पर साफ करते रहें।इस समय कोरोना से बचाव का सबसे प्रमुख उपाय है सोशल डिस्टेंन्सिंग और इसे सभी को अनिवार्य रूप से पालन करने की आवश्यकता है।आपने कहा की लाक डाउन में आप कुछ न कुछ अध्ययन करें.अच्छा संगीत सुनें.अपने घर में लगे पौधों की देख भाल करे।इससे आप का समय अच्छे ढंग से ब्यतीत होगा।उन्होने पूरे विश्व के कल्याण के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की है।आप अपने आस पास के लोगों का लाक डाउन की इस अवधि में विशेष रूप से ध्यान रक्खे।कोई भी परिवार इस काल में भूखा न रहे।शासन के द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है परन्तु हम सभी का भी यह नैतिक दायित्व एवं कर्तव्य बनता है की इस बुरे समय में संयम और धैर्य का उदाहरण प्रस्तुत करते हुवे बसुधैव कुटुम्बकम को आत्मसात करते हुवे एक दूसरे की सहायता करनी है।उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुवे स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे सुन्दर प्रयास के लिए भी आभार ब्यक्त किया है।सिस्टर अल्फोंसा भी नियमित रूप से विद्यालय परिसर के अंदर के पौधों का देख भाल इस समय कर रही हैं।

About Post Author