पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने पेंशन के 25 हजार समेत एम जे आर पी पब्लिक स्कूल की ओर से प्रशासन को सौपे दो लाख

गाजीपुर जय मां धनौती मेमोरियल ट्रस्ट गाजीपुर द्वारा संचालित एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम के संस्थापक पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने आज जिलाधिकारी गाजीपुर ओमप्रकाश आर्य से मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन व सुविधाओं हेतु विद्यालय परिवार की तरफ से 1लाख50हजार रुपए एवं संस्था की तरफ से 25 हजार तथा अपनी 1 माह की पेंशन रुपए 25 हजार कुल मिलाकर 2लाख रुपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया। पूर्व सांसद ने इस मौके पर कहा कि कोरोना वायरस आज खतरनाक महामारी के रूप में बढ़ता जा रहा है। भारत भी इसके संक्रमण से लगातार ग्रसित हो रहा है। यह एक बहुत ही कठिन चुनौती है। इस मुश्किल भरे हालात में प्रत्येक नागरिक को बहुत संयम से काम करना होगा। सामाजिक रूप से अलग होकर ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जीता जा सकता है। आगे उन्होंने आश्वासन दिया कि इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए पूरा विद्यालय परिवार एवं स्वयं तथा समाजवादी पार्टी गाजीपुर अनुशासित तरीके से सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।@विकास राय

About Post Author