लाक डाउन में बक्सर की जनता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे-कुमार शिवांग विजय सिंह

कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में सभी अपनी सहभागिता निभा रहे है। वहीं प्रशासन भी सख्ती से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। लोगों से अपील करते हुए डुमराँव राज परिवार के महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए लॉक डाउन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही है। लोगों को यह बात समझनी होगी को सरकार का यह आदेश मानवता व राष्ट्र की रक्षा के लिए सरकार द्वारा दिया गया है। इस आदेश का पालन कर हमें अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय देना होगा। सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की जरूरी सेवाओं को बन्द नहीं किया गया है, ऐसी फैल रही अफवाहों का चक्कर में ना पड़े।
वहीं आगे बढ़ते हुए शिवांग विजय सिंह ने सरकार व प्रशासन से कहा कि अगर वह चाहे तो हमारे द्वारा संचालित होने वाले राज अस्पताल के परिसर को आइसोलेशन कैम्प के रूप में प्रयोग कर सकती है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से भरपूर सहयोग देने की बात कही तथा लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया। साथ ही साथ सरकार से आग्रह किया कि कोशिश करें कि घर-घर जाकर इस संक्रमण का जाँच कर सुनिश्चित करें।@विकास राय