पुलिस सोते रह गयी चोर करते रहे अपना काम

पुलिस सोते रह गयी चोर करते रहे अपना काम

गाजीपुर जनपद के जमानियां तहसील क्षेत्र में चोरों के दिलो-दिमाग में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। शायद यही कारण है कि बीती रात उन्होंने जमानियां कोतवाली के आसपास के कई गुमटियों का अपना निशाना बनाया। पांच स्थानों पर ताला, कुंडी और पल्ला तोड़कर हजारों के सामानों सहित हजारों की नकदी चुरा ले गए। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मंडी बाजार निवासी मोहम्मद निजाम की विकास खंड तिराहे के पास स्थित कस्बा बाजार के मंडी बाजार लस्सी, पान, गुटका, सिगरेट की दुकान का दो ताला तोड़कर में चोरों ने गुटका, सिगरेट आदि सामानों सहित 3500 नगदी चुरा लिया। वही चोर नगर पालिका कार्यालय के पास बघरी गांव निवासी कमलेश कुशवाहा के कपड़े की दुकान से करीब 5 हजार का कपड़ा सहित अन्य सामान, लोदीपुर निवासी श्रीविलास राम की बेल्ट, ताला, चश्मा की दुकान के साथ ही खिजरपुर गांव निवासी जावेद की नगरपालिका के पास स्थित बेल्ट‚ चश्मा, टोपी की दुकान सैकड़ों के सामान उठा ले गए। इसके साथ ही पक्का पुल जाने वाले मार्ग पर स्थित हरपुर गांव निवासी सोनू कुमार यादव की जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट, गुटका, टाफी आदि के साथ ही सैकड़ों नकदी चुरा ले गए। दुकान संचालकों को चोरी की जानकारी सुबह हुई। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर कोतवाली में है। एक ही रात पांच दुकानों में चोरी की वारदात से दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। लोग आपस में बातें करते रहे कि लगता है कि पुलिस रात में गश्त करने के बजाय आराम फरमा रही है, जिसका लाभ चोर अच्छी तरह से उठा रहे हैं। इस संबंध में कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

About Post Author