कोचिंग गई बीटीसी छात्रा की नदी में मिली उतराई हुई लाश, पहुंची फारेंसिंक टीम
कोचिंग गई बीटीसी छात्रा की नदी में मिली उतराई हुई लाश, पहुंची फारेंसिंक टीम
गाजीपुर जनपद के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के बेसो नदी स्थित नटवा बाबा पुलिया के पास एक युवती का उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की शिनाख्त बहरियाबाद के वीरपुर निवासिनी श्वेता कुमारी 22 पुत्री दर्शन राम के रूप में हुई। वह साइकिल से बीटीसी की तैयारी की कोचिंग के लिए जखनियां बाजार में आई थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। श्वेता साइकिल से कोचिंग पढ़ने आई और कोचिंग से पता चला कि वो वापस भी गई। लेकिन देर रात तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने लगे। पता न चलने पर मृतका के भाई मनोज राम ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर भी दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और ढूंढते हुए बेसो किनारे पहुंची तो उसका शव छोटी पुलिया से कुछ ही दूर नटवा बाबा स्थान के पास उतराया था। मृतका के शरीर पर पूरे कपड़े समेत जूते-मोजे, दस्ताने, दुपट्टा आदि मौजूद रहे। साइकिल भी नदी में ही मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को निकलवाकर पीएम को भेजा। कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता चलेगा। कहा कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।