श्री माधव कुंज अयोध्या धाम का नव वर्ष के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन 27 को

श्री माधव कुंज अयोध्या धाम का नव वर्ष के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन 27 मार्च को
अयोध्या नगरी में स्थित श्री माधव कुंज राम घाट हाल्ट अयोध्या के श्री महन्त .मानस मर्मज्ञ.भागवतवेत्ता. महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शिवराम दास जी उपाख्य फलहारी बाबा ने बताया की नव वर्ष में वार्षिक भण्डारे का आयोजन 27 मार्च शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा।