वाराणसी में वात्सल्य प्ले स्कूल का भव्य उद्घाटन
श्रीराम नगर कॉलोनी ककरमत्ता वाराणसी में वात्सल्य प्ले स्कूल का भव्य उद्घाटन रविंद्र जायसवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया I माननीय राज्य मंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राबर्ट्सगंज सदर के विधायक भूपेश चौबे, सीएमओ वाराणसी डॉक्टर वी वी सिंह, आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक राय, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह ‘बिल्लू’, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस अमृता पांडेय की गरिमामय उपस्थिति रही जिन्होंने अपने संबोधन से विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर माननीय रविंद्र जयसवाल जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के विकास की कामना के साथ अपना हर संभव मदद करने का भरोसा दिया ।उन्होंने आगे कहा कि आज गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की सख्त आवश्यकता है ।क्योंकि इससे ही समाज आगे बढ़ता है । आरम्भ में अतिथियों का स्वागत सौरभ सिंह, स्मिता सिंह, डॉ रेनू श्रीवास्तव, नीरज सिंह, पुनीत मिश्रा, इंद्रेश सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा अंगवस्त्रम भेंट कर किया ।

उद्घाटन समारोह का सञ्चालन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने किया I अतिथियों समेत अन्य अभ्यागतों का स्वागत स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने किया I अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर राजेश्वर नारायण सिंह ने किया।

कार्यक्रम में, रामनगर राजघराने से कुंवर ईशान, डॉ0 अरविंद सिंह, डॉ0 संतोष सिंह, बृजेश राय जी, डॉ इंदु सिंह, डॉ रेनू श्रीवास्तव, डॉ अतुल सिंह, पुनीत मिश्रा, विशाल सिंह, सौरभ सिंह, इंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, विकास राय व विकास सिंह राजन सिंह, सहित शहर के कई महत्वपूर्ण नागरिक उपस्थित रहेI
