गाजीपुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार शम्भू नाथ भट्ट का निधन

गाजीपुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार शम्भू नाथ भट्ट का निधन
गाजीपुर जनपद के वरिष्ठ 105 वर्षीय पत्रकार शम्भू नाथ भट्ट कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनकी मृत्यु दिन शनिवार नया वर्ष 1 जनवरी को उनके पैत्रिक निवास ताजपुर डेहमा में 11 बजे दिन में हो गया। आपको जानकारी हो की श्री शम्भू नाथ भट्ट 35 वर्षो तक रेलवे की सेवा किये। सेवा के दौरान ही गुलाम भारत के समय वाराणसी के पत्रकार पराडकर जी के संपर्क में आये और पराडकर जी द्वारा अंग्रेजो के खिलाफ साइक्लोस्टाइल समाचार पत्र रणभेरी को रात्रि में अंग्रेज अधिकारियो के बगलों पर फेका करते थे। यही नही रेलवे से सेवा निवृत होने के बाद दैनिक जागरण में समाचार लिखते रहे। विगत 10 वर्षो से राष्ट्रीय सहारा के ताजपुर डेहमा से क्षेत्रीय सम्बाददाता रहे और जिला पत्रकार समिति के सरक्षक थे। ये अपने जीवन भर स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर सरकारी कर्मी एवं पत्रकरिता के क्षेत्र में काम करते हुए आज संसार को छोड़ के चले गये। इनके दो पुत्रो एवं पौत्रों से भरा पूरा परिवार है इनके निधन की सुचना मिलते ही जिला पत्रकार समिति की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय तुलसी सागर लंका में अध्यक्ष सूर्य कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमे भट्ट जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए शोक सभा की गई। इस शोक सभा में महामंत्री डॉ विजय नारायण तिवारी.अच्छन मिया.ब्रिजेश राय.अनिल राय.ओमप्रकाश जायसवाल.ब्रहमानंद पाण्डेय.के के राय के अलवा दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।