March 23, 2025

गाजीपुर-पुर्व सांसद का विधानसभा सदर में पुरे फार्म में दौरा

IMG-20211231-WA0002

गाजीपुर-पुर्व सांसद का विधानसभा सदर में पुरे फार्म में दौरा

गाजीपुर-गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन व सांसद राधेमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंर्पक किया। इस दौरान लोगों को पार्टी का झंडा वितरित करते हुए पार्टी की रीतियों और नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी का समर्थन करने की अपील की।

राधेमोहन सिंह ने सदर विधान सभा क्षेत्र के सौरम, सबुआ, मेहरौली, सुवापुर, सरैया, भटौली, चोचकपुर आदि गांवो में जनसंर्पक किया। इस दौरान लोगों में पार्टी का झंडा वितरित करते हुए पार्टी को मजबूत करने की अपील की। लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य करती है। भाजपा जाति,समप्रदाय विशेष के लिए काम कर रही हैं। इस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। विकास के नाम पर जनता को छलने का काम कर रही हैं। जनता इस सरकार की रीतियों और नीतियों को अब अच्छी तरह से समझ चुकी है। इसलिए पूरी तरह से यह मन बना लिया है कि आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। सपा की सरकार बनाते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना है। इस अवसर पर खुर्रम अली, धर्मवीर यादव, राजेश यादव, नागेन्द्र यादव, रामलाल प्रजापति, रविन्द्र यादव, मनोज यादव, खेदन यादव, बजरंगी बिंद, देवा प्रजापति एवं हरिओम तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

About Post Author