गहमर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

गहमर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी अनुसार सेवराई पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार तिवारी मय हमराह के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर तस्करी के लिए बिहार जाने के फिराक में बसूका मोड़ के पास खड़ा है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बसूका मोड़ के पास घेरा बन्दी कर एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया।पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 35 पाउच अवैध देशी शराब फ्रूटी नुमा बरामद हुआ।पूछताछ में उसने अपना नाम जयप्रकाश राजभर पुत्र सुगन राजभर निवासी ग्राम बसूका थाना गहमर जनपद ग़ाज़ीपुर बताया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ बसूका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ़्तार करने वाली इस टीम में एसएचओ त्रिवेणी लाल सेन,उ0 नी0 अशोक कुमार तिवारी,हे0 का0 अनिल पटेल, हे0 का0 शिवराज सिंह शामिल रहे।