करीमुद्दीनपुर पुलिस को मिली सफलताःतीन पिकप सहित एक ट्रक गौवंश बरामद

करीमुद्दीनपुर पुलिस को मिली सफलताःतीन पिकप सहित एक ट्रक गौवंश बरामद
गाजीपुर जनपद- मुखबिर की सूचना पर पंहुची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार की सुबह महेन्द गांव के चौराहे के पास से 3 पिकअप व 10 पहिया ट्रक पर कुल 25 गो बंश लदा देख वाहन रोकने के लिए आवाज लगाने लगी लेकिन चालक गाडी की रफ्तार तेज कर कुछ दूर आगे बढाकर गाडी छोड खेतों की तरफ भाग गये। काफी दूर तक पुलिस ने पीछा किया लेकिन चारों चालक गाडी छोड़ भागने मे सफल रहे।
पुलिस गोबंश सहित दूसरे चालकों के सहारे वाहनों को थाने लाई। गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष प्रवीण यादव मंशा राम गुप्ता मुकेश कुमार विनोद यादव प्रेम नाथ कुशवाहा नरेन्द्र कुमार राजपाल अभिषेक यादव रहे।
25 गोबंश में 1 अदद गाय ट्रक पर ही मरी देखी गई।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पशुबध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।