March 25, 2025

उपचार के साथ ही पशुओं का हुआ टीकाकरण, बलुआ तपेसाहपुर में आयोजित हुआ मेला

IMG-20211229-WA0025

उपचार के साथ ही पशुओं का हुआ टीकाकरण

बलुआ तपेसाहपुर में आयोजित हुआ मेला

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के बलुआ तपेसाहपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी रविकांत उपाध्याय ने गौ माता की पूजा एवं आरती से किया। इसमें 450 पशुओं का उपचार के साथ ही टीकाकरण किया गया।
इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डा. सचिन कुमार सिंह ने पशुपालकों को पशुओं में शीत ऋतु में होने वाली बीमारियों एवं लक्षणों के बावत विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पशुपालकों की है। ऐसे में पशुओं में कोई बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंच अस्पताल में चिकित्सक को दिखाए। उन्होंने पशुओं के बचाव एवं बीमारियों के निदान तथा रोगों की दवा आदि के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पशुओं के रख-रखाव के लिए आर्थिक सहायता लेकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करें। मेला में पशुओ का उपचार, टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर सचिन कुमार सिंह, फार्मासिस्ट ओमप्रकाश, संदीप, उपेंद्र, धर्मेन्द्र, रविकांत उपाध्याय, रामलाल राम, रामजी राय, पंकज राय, मिन्टू राम, रामाशीष राय आदि मौजूद रहे।

About Post Author