नीति आयोग ने जारी किये चौथे स्वास्थ्य सर्वे के आंकड़े ,शीर्ष पर केरल, सबसे नीचे उतर प्रदेश
नीति आयोग ने जारी किये चौथे स्वास्थ्य सर्वे के आंकड़े ,शीर्ष पर केरल, सबसे नीचे उतर प्रदेश
आबादी के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सर्वे में 19 बड़े राज्यों में अंतिम स्थान पर है।वहीं केरल को प्रथम स्थान मिला है।
सर्वे का आधार वर्ष 2019-20 रखा गया था ,जिसे सोमवार को जारी किया गया ।
सूचकांक में केरल ,तमिलनाडु और तेलंगाना शीर्ष 3 में शामिल। वहीं केरल चार साल से लगातार अव्वल है। बिहार और मध्यप्रदेश सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कैटेगरी में दूसरे व तीसरे राज्य हैं।
हालांकि क्रमिक सुधार के मामलों में उत्तर प्रदेश अव्वल है।
