समर्थकों की मांग, अबकी बार भाजपा आनंद सिंह को दे मौका

समर्थकों की मांग, अबकी बार भाजपा आनंद सिंह को दे मौका
गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद सिंह के समर्थकों का मानना है कि इस बार उनको मौका पार्टी की ओर से दिया जाना चाहिए। जिस प्रकार तन्मयता के साथ वह जमीन के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं, उसे देखते हुए उनको सदर विधानसभा सीट से इस बार बतौर दावेदार पार्टी की ओर से मैदान में उतारना चाहिए। समर्थकों की दलील है कि इससे पार्टी को भी फायदा होगा। अव्वल भाजपा नेता आनंद सिंह साफ—सुथरी शख्सियत के मालिक हैं। दूसरी बात यह है कि जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ काफी मजबूत है। विशेष रूप से समाज के निचले पायदान के लोगों में। जहां तक रही बात भाजपा के प्रति उनकी वैचारिक निष्ठा व योगदान की बात तो यह किसी से छिपी नहीं है। जनपदस्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के भाजपा नेता खुद इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। कोरोना काल में जिस तन्मयता के भाव से वह गरीब वर्ग के लोगों के साथ खड़े रहें, उससे भी समाज के अंदर उनको लेकर काफी सकारात्मक संदेश गया है। ऐसे में उनको नजरंदाज करना बेमानी होगा। दूसरी तरफ भाजपा नेता आनंद सिंह के समर्थकों की मांग को लेकर सदर विधानसभा सीट में सियासत उफान पर है क्योंकि अन्य सीटों की तरह यहां से भी कई अन्य दावेदार ताल ठोंक रहे हैं। वैसे यह भाजपा हाईकमान के उपर है कि वह भरोसा किस चेहरे पर जताता है। फिलहाल सबकी अपनी—अपनी दावेदारी है।