March 26, 2025

जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

युवाओं से मतदाता जागरूकता को लेकर संवाद स्थापित किया

लूदर्स कान्वेन्ट बालिका इंटर कालेज में आयोजित हुआ युवा संसद कार्यक्रम

 

 

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन लूदर्स कान्वेन्ट बालिका इंटर कालेज सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह एवं जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विनय कुमार शर्मा प्रथम, प्रिंयका यादव द्वितीय तथा निकिता चौहान तृतीय को सम्मानित किया गया। जिला संसद में पक्ष में अपने विचार रखने के लिए वेदिका पांडेय, वैशाली सिंह तथा अर्पिता सिंह एवं विपक्ष में तार्किकपूर्ण पक्ष रखने के लिए प्रियंका यादव, वंदना यादव, अंकिता तथा अराधना तिवारी को सम्मानित किया गया। शाहफैज की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत मतदाता जागरूकता गीत एवं सुर्बोध कनौजिया का गीत सराहनीय रहा। इस मौके पर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि युवा संसद में युवाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण अभियान, राष्ट्रीय बयोश्री योजना, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, विषय पर विचार व्यक्त किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों द्वारा विपक्ष में होने के नाते केवल विरोध में बात रखने के बजाय वे अपनी बात सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ रखें।

जिलाधिकारी ने युवाओं से मतदाता जागरूकता को लेकर संवाद स्थापित किया एवं विगत दिनो संघन अभियान के अन्तर्गत निवार्चक नामावलियों में संसोधन को लेकर युवक-युवतियों से सवाल पूछा।

 

डीएम ने जनपद में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए युवाओं का आह्वान किया कि यहां पर जितने युवा उपस्थित है, वह अपने-अपने क्षेत्र के ब्रांड एम्बेस्डर है तथा शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

विधायक सुनीता सिंह ने पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला युवा संसद की सराहना की। कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है।

नगर पालिका परिषद चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने युवाओं द्वारा अपनी बात बेबाकी एवं तर्क संगत तरीके से रखने की सराहना की।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एसपी रामबदन सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, समस्त राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक, अशोक राय, विनोद राय, प्रभात कुमार जिला प्रोबेसन अधिकारी, दिलीप कुमार पांडेय जिला कार्यक्रम अधिकारी, सविता सिंह सर्म्पण सेवा संस्थान, डा. शंतन कुमार प्रवक्ता, डा. एनएन राय प्रवक्ता, अंगद सिंह यादव, पारस नाथ एवं समस्त नेहरू युवा केंद्र के स्वयसेवक मौजूद रहे। अध्यक्षता लूर्दस कान्वेन्ट इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा ने किया। सभी का स्वागत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने किया। संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया। अंत में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Post Author