March 26, 2025

सास-ससुर समेत तीन और गिरफ्तार

IMG-20211227-WA0045

सास-ससुर समेत तीन और गिरफ्तार

गाज़ीपुर। महिला की मौत मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि जगदीशपुर निवासी गुड्डन देवी मौत से संबंधित मामले में वांछित तीन अभियुक्तों के कनुवान बैंक से थोड़ी दुर पर होने की सूचना मिली वह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक रविप्रकाश एवं अन्य हमराहियों के साथ वहां पहुंच गये और संदिग्ध एक महिला सहित कुल तीन लोग दिखाई पड़े । पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम चतुरी सिंह(मृतका गुड्डन के ससुर) ,दूसरे ने अपना नाम महिपाल सिंह(मृतका गुड्डन के जेठ)तथा महिला ने अपना नाम श्रीमती मीरा देवी पत्नी चतुरी सिंह (मृतका गुड्डन की सास) बताया । उक्त मामले में वांछित तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में श्रीमती गुड्डन देवी का शव को वीरपुर श्मशान घाट के पास गंगा से निकाला गया था।गुड्डन के पिता बलिया के नरही थाना क्षेत्र के मेड़वरा कला निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा अपनी पुत्री गुड्डन की हत्या कर शव को कहीं गायब करने का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया था । तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर शव की तलाश शुरू कर दी थी। इस हत्याकांड में आरोपित जेठ व चचिया ससुर सहित कुल चार लोगों को चार दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था ।

About Post Author