March 26, 2025

दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशी बाँटने से खुशी दो गुनी हो जाती है – फादर पी विक्टर

IMG-20211227-WA0021
  • दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन की खुशी बाँटने से खुशी दो गुनी हो जाती है – फादर पी विक्टर

रेयांश ने पहले जन्मदिन की खुशी दिव्यांग बच्चों के साथ बाँटी।

आज दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को सेंटजॉन्स स्कूल के अंग्रेजी प्रवक्ता सौरभ सिन्हा के सुपुत्र रेयांश का प्रथम जन्मदिवस रचना विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया।सौरभ सिन्हा ने इसकी प्रेरणा विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर से लिया।फादर पी विक्टर सामाजिक कार्य में तल्लीन रहते हैं और वे अपना जन्मदिन गरीब,असहाय अथवा दिव्यांगों के साथ मनाते हैं।सिन्हा दम्पती ने फादर से प्रेरित होकर अपने प्रथम पुत्र के प्रथम जन्मदिवस को विशेष बच्चों के साथ मनाने का निश्चय किया ताकि उन बच्चों को भी एक दिन की खुशी मिल सके।

इस अवसर पर रेयांश को आशीर्वाद देने के लिए फादर पी विक्टर के साथ विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिका,छात्र-छात्रा और रिश्तेदार उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर आशीर्वचन के पश्चात फादर ने कहा कि उपेक्षित बच्चों एवं असहायों के साथ ख़ुशियाँ बाँटने पर दोगुनी हो जाती है।जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि वह वृक्ष हमारे जीवन में जीवनदायक तत्व की कमी न होने दे साथ ही गरीब,असहाय आदि में ख़ुशियाँ बाँटनी चाहिए।ऐसे आयोजन के लिए प्रधानाचार्य जी ने रेयांश के माता-पिता को बधाई दी।

रेयांश को जन्मदिन की बधाई एवं आशीर्वाद देनेवालों में उनकी माता शालिनी सिन्हा, मौसी अनुराधा श्रीवास्तव के साथ साथ दादा जी रमन सिन्हा एवं दादी जी नीलम सिन्हा तथा नानी उषा सिन्हा प्रमुख रहीं।

About Post Author