फूलों की खुशबू से महक उठी महामना की बगिया, शुरू हुई तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी

फूलों की खुशबू से महक उठी महामना की बगिया, शुरू हुई तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी

वाराणसी।महामना मदन मोहन मालवीय की 160वीं जयंती पर बीएचयू के मालवीय भवन परिसर में पुष्प प्रदर्शनी लगायी गयी। इस दौरान परिसर फूलों से गमक उठा और खुबसूरत वादियों में बदल गया। महामना की जयंती और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए हर साल यहां फूलों की प्रदर्शनी लगायी जाती है। इस प्रदर्शनी का बीएचयू के कुलपति बीके शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसके बाद प्रदर्शनी को लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बीएचयू में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी के प्रथम दिन शनिवार को प्रकृति प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ रही। हजारों किस्म के रंग-बिरंगे फूलों की अनुपम छटा को निहारने के साथ इस पल को यादगार बनाने के लिए लोगों ने खूब सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई।

फूलों से किसे प्यार नहीं होता। कोई इनके रंगों का दीवाना है, तो कोई इसकी खुशबु का। बीएचयू में लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की सुगंध और रंगत के खुशनुमा अहसास को महसूस करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रंग बिरंगे फूल न सिर्फ फिजा में सौंदर्य बिखेर रहे थे, बल्कि लोगों को संदेश भी दे रहे थे। कुलपति ने बताया कि महामना की यह तपो भूमि पिछले कई दशक से पुरे देश में शिक्षा का प्रसार कर रही है। खास बात ये है कि ये सारे फूल यहां के उद्यानों में ही उगाए गए हैं।

प्रदर्शनी में देश और दुनिया की अलग-अलग प्रजातियों के फूल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यह प्रदर्शनी अगले तीन दिनों तक चलेगी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष इसका आयोजन मालवीय जी के उस विज़न को लेकर किया जाता है कि इन फूलों की तरह ही यहां के छात्र जहां भी जाएँ वहां महामना की बगिया की सुगंध फैलाये ताकि लोग शिक्षा के क्षेत्र में महामना की बगिया को याद रखें।

इस दौरान दिल्ली से प्रतिभा ने बताया पहली बार यहां आने का मौक़ा मिला है और फूलों का अद्भुत संग्रह देखने को मिला। इतने मनमोहक फूल हैं कि मन को काफी शांति मिली। वहीं प्रतिभा की बहन प्रतिमा ने बताया कि जब यहां पढ़ते थे, तब से इस प्रदर्शनी में आ रहे हैं और सबसे अमेज़िंग यहां के मंडप होते हैं।

About Post Author