अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत
गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के सरायबन्दी पेट्रोलपम्प के पास आज तड़के सुबह हिरोहोण्डा एजेंसी के समीप स्थित होटल के सामने दुर्घटना में ड्यूटी से घर वापस आ रहे होमगार्ड की शनिवार को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई इस दुर्घटना में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मुसाफिर राम (52) वर्ष थाना कोतवाली गाज़ीपुर से सुबह लगभ 5 बजे ड्यूटी कर अपने मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे कि सरायबन्दी हिरोहोण्डा एजेंसी के सामने स्थित होटल पर खड़े वाहनों के कारण किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया। और ड्यूटी कर आ रहे होमगार्ड मुसाफिर राम उम्र लागभग (52 )वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पीछे से ड्यूटी कर सायकिल से आ रहे होमगार्ड रामप्रवेश राजभर ने शव का पहचान कर विरनो थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले कर थाने लायी। लोगों ने बताया कि यह दर्घटना होटल पर बड़े वाहनों के खड़े होने के कारण बताया जा रहा है। शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं विरनो थाने पर शव को देखने के लिए परिजनों व मृतक होमगार्ड के गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।