March 26, 2025

राज्य मंत्री डा०संगीता बलवंत ने किया सड़क का उद्घाटन

IMG-20211223-WA0019

राज्य मंत्री डा०संगीता बलवंत ने किया सड़क का उद्घाटन

 

गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के डिलिया ग्राम में विधायक निधि से 11.94 लाख की लागत से बने सीसी सड़क का उद्घाटन सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए राज्य मंत्री को धन्यवाद देते कहा कि अब उनकी आवागमन की परेशानी दूर हो जाएगी।
इस मौके पर राज्य मंत्री डा. बलवंत लोगों की समस्याओं को सुनकर इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही राज्य मंत्री ने नरायनापुर व कनरी गांवों में जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, अनुजन मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप खरवार, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज बिंद, ग्राम प्रधान अनूप गुप्ता, बीडीसी अशोक पाल, पूर्व बीडीसी तूफैल खान, सेक्टर संयोजक बुधिराम बिंद, रामावतार सिंह, कौशल्या बिंद, सेक्टर संयोजक डब्लू राय, शेषनाथ यादव सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author