पौराणिक नगरी बक्सर में डाक्टर सानन्द सिंह का जोरदार स्वागत

बक्सर: कश्मीर से कन्याकुमारी तक की शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता पर आधारित 7500 किलोमीटर की सायकिल यात्रा के आयोजक प्रमुख पर्यावरण प्रेमी.प्रखर वक्ता एवं सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह का महर्षि विश्वामित्र की पौराणिक नगरी बक्सर के विश्वामित्र होटल पर बक्सर के युवाओं के द्वारा बहुत ही भव्य स्वागत किया गया।
डाक्टर सानन्द सिंह के बक्सर पहुंचने से पहले ही युवा नेता सुशील राय के नेतृत्व में बक्सर के युवा डाक्टर सानन्द सिंह के स्वागत के लिए जमा हो गये।डाक्टर सानन्द सिंह के सम्मान में युवा वर्ग देर तक धूप में विश्वामित्र की नगरी में सडक के किनारे खडे रहे।डाक्टर सानन्द सिंह के पहुंचते ही युवाओं ने सबसे पहले उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।सुशील राय एवं विपुल राय के द्वारा अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर सुशील राय ने कहा कि अतिथि सत्कार एवम सम्मान करना हमारी संस्कृति की प्राचीन सभ्यता है।हमें खुशी है की हम सभी को डाक्टर सानन्द सिंह जैसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी समाजसेवी.प्रखर वक्ता.शहीद सम्मान एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सायकिल यात्रा के नायक का सम्मान करने का अवसर मिला है।आप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।आपसे सभी युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।अपने संबोधन में डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की आपके द्वारा मिले सम्मान एवं स्नेह से मै अभिभूत हूं मेरे पास उसे ब्यक्त करने के लिए उपयुक्त शब्द नहीं है।
उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सायकिल यात्रा के बारे में बताया और गाजीपुर में सम्पन्न सात चरण की शहीद सम्मान एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु पदयात्रा के बारे में जानकारी दी।डाक्टर सानन्द ने कहा की महात्मा गांधी के 150 वी जयन्ती वर्ष के अवसर पर मुझे 151 किलोमीटर की पदयात्रा करनी है।इस क्रम में गाजीपुर में सात चरण की पदयात्रा सम्पन्न हो गयी है।हम आने वाले समय में बक्सर जनपद में भी आप सभी के सहयोग से पदयात्रा आयोजित करेंगे और शहीद परिवार का सम्मान करेंगे।डाक्टर सानन्द ने बढते प्रदूषण पर चिन्ता ब्यक्त करते हुवे कहा की प्रदूषण से बचाव के लिए हम सभी को मिल कर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की आवश्यकता है।हमें बृक्षों के संरक्षण की आवश्यकता है।हमें अपने नदियों को साफ करने के दिशा में मिल जुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है।यह केवल सरकारो के भरोसे संभव नहीं है।इस कार्यक्रम में जन जन की भागीदारी आवश्यक है।पदयात्रा एवं सायकिल यात्रा के माध्यम से शहीद परिवार के हालत से वाकिफ होने का मौका मिला है।सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर ने शहीद जवानों के बेटे बेटियों को अपने शिक्षण संस्थानों में हर शिक्षा नि:शुल्क उपलब्ध कराने का प्रण लिया है।
डाक्टर सानन्द सिंह ने श्री राम जानकी आश्रम के महन्त श्री राजाराम जी महाराज का भी दर्शन किया.उन्होंने राजाराम जी महाराज को डाक्टर आनन्द सिंह एवम डाक्टर सानन्द सिंह द्वारा लिखित महात्मा गांधी जीवन और दर्शन कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति ग्रंथ को भेंट कर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया।डाक्टर सानन्द सिंह ने पूज्य राजाराम जी महाराज को सत्यदेव कालेज गाजीपुर आने का निमंत्रण दिया जिसे पूज्य श्री के द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी।महन्त राजाराम जी महाराज ने डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा शहीद सम्मान एवम पर्यावरण जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस स्वागत समारोह में युवा समाजसेवी सुशील राय,आशुतोष ओझा, मुन्ना राय, गुड्डू पाठक, मितुल राय, रूद्रा राय, विकास दूबे,आशीष कुमार, दिग्विजय उपाध्याय, प्रशान्त सिंह सोनू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।