बलिया के भरौली की ऐतिहासिक कवि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण

बलिया के भरौली की ऐतिहासिक कवि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण
भरौली बलिया जनपद भरौली में रविवार को आयोजित हो रहे ऐतिहासिक कवि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। जिसमें पूरे देश से रचनाकारों का आगमन आज हो रहा है। इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक एवं नायक गोपाल राय ने बताया कि पूरे भारत का यह बिना किसी सरकारी अनुदान के यह कार्यक्रम होता है। इस संबंध में अखिल भारतीय भोजपुरी संस्थान एवं गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने बताया कि इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि डॉक्टर अनिल चौबे, डॉक्टर सुमन दूबे, भूषण त्यागी, डंडा बनारसी, हेमंत उपाध्याय, बादशाह राही, जय जयप्रकाश ज़िद्दी, फजीहत गहमरी, ज्योति राय,संजीव त्यागी, निजाम बनारसी आदि बड़े रचनाकार आ रहे हैं।