March 26, 2025

हार्टमन इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण

IMG-20211201-WA0007

हार्टमन इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण

गाज़ीपुर । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा “मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम” के तहत हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमन पुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर आठ से बारह तक के छात्र छात्राओं को विभिन्न आपदाओं में बचाव हेतु प्रशिक्षित किया गया।

साथ ही विभिन्न आपदाओं में आपदाओं से निपटने की पूर्व तैयारी एवं आपदा प्रबंधन टीमों के गठन जैसे खोज बचाव दल, राहत वितरण दल, प्राथमिक चिकित्सा दल, सूचना एवं चेतावनी दल आदि टीमें गठित कर प्रशिक्षण दिया गया एवं विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण किया गया बच्चों को आपदा प्रबंधन पुस्तिका का वितरण एवं चार्ट एवं मानचित्र द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचाव के तरीके एवं गुर सिखाए गए।ट्रेनर जीवन लाल ने प्रशिक्षण संपन्न कराया। फायर एक्सब्यूटर से एलपीजी गैस सिलेंडर लगी आग को बुझाने के तरीके,आकाशीय बिजली,भूकंप में बचाव का पूर्वाभ्यास कराया गया इस अवसर पर विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं को पोस्टर और पुस्तिका वितरित किया गया। प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज एवम शिक्षकों को ट्रेनर जीवन लाल के द्वारा पोस्टर और सी डी भेंट की गयी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज.सी डी जान.प्रभाकरमणि त्रिपाठी. अरबिन्द भारती.अनिल मिश्रा.उदय कुमार. सत्य प्रकाश.अजय कुमार. राजकुमार. शुभ नरायण यादव. राजेश कुशवाहा. स्वर्ण लता.राकेश जोसफ.सत्येन्द्र पाण्डेय. दिनेश पाठक.महात्मा प्रसाद समेत सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।

About Post Author