March 26, 2025

अविनाश ने बढ़ाया सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर का मान

IMG-20211130-WA0023

अविनाश ने बढ़ाया सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर का मान

पटना से लौटने पर सत्यदेव डिग्री कालेज मे हुआ अविनाश का सम्मान.

गाजीपुर– परिश्रम, लगन और सेवा व्यक्ति को समाज में एक नई पहचान‌ दिलाती है। “राष्ट्रीय सेवा योजना” इन्हीं सद्गुणों को लेकर स्वयं सेवकों के चरित्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रहित में अपना योगदान देते हैं। इसी कड़ी में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के होनहार छात्र अविनाश यादव ने पटना में प्री-आर डी परेड (पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2021) में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उन्हे गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।

प्री-आरडी के निदेशक पीयूष परांजये ने अविनाश यादव को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। पटना से वापस लौटने पर सत्यदेव डिग्री कॉलेज में अविनाश यादव का स्वागत हुआ। महाविद्यालय के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी ने अविनाश यादव को सम्मानित किया तथा आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।

अमित रघुवंशी ने कहा कि “सत्यदेव डिग्री कॉलेज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हमेशा सम्मानित करता रहा है तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए हर तरह से प्रोत्साहित करता रहा है। आगे भी यह संस्था उन समस्त छात्र छात्राओं के लिए सदैव खड़ी रहेगी जो समाज में निकल कर अपना नाम तथा इस महाविद्यालय का नाम रौशन करते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम चंद्र दुबे ने अविनाश को बधाई दी तथा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के काउंसलर डॉ दिग्विजय उपाध्याय ने भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author