सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज की जनपद के लिए नव वर्ष की सौगात.कल सत्यदेव इण्टरनेशनल स्कूल का भव्य उद्घाटन

गाज़ीपुर: गाजीपुर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह ने बताया की पूज्य पिता कर्मबीर स्व सत्यदेव सिंह एवम माता श्रीमती सावित्री सिंह के आशिर्वाद से सत्यदेव ग्रुप्स में एक और उपलब्धि जुड रही है।पूज्य पिता स्व सत्यदेव सिंह जी ने बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाते हुवे सर्व प्रथम डाक्टर राम मनोहर लोहिया कालेज अध्यात्मपुरम की स्थापना की थी।उसके पश्चात उनकी प्रेरणा एवं उनके मार्ग दर्शन में सत्यदेव डिग्री कालेज गाधिपुरम् बोरसिया की स्थापना की गयी।पूज्य पिता स्व कर्मवीर सत्यदेव सिंह.माता सावित्री सिंह एवम बडे भ्राता डाक्टर आनन्द सिंह के आशिर्वाद एवं संरक्षण व मार्ग दर्शन में सत्यदेव डिग्री कालेज निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुवे आज सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के नाम से पूरे पुर्वांचल में अपनी ख्याति फैला चुका है।आज इस ग्रुप्स का नाम राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ वैश्विक स्तर पर हो गया है।इसमें मेरे जनपद वासियों का भी पूरा पूरा आशिर्वाद एवम सहयोग है।बिना आप सभी के आशिर्वाद एवम सहयोग के यह संभव नही था।सत्यदेव ग्रुप्स की स्थापना की हर ईंट में आप सभी का स्नेह एवम आशिर्वाद जुडा है।उसी के बल पर आज परिणामस्वरूप इस ग्रुप्स में सत्यदेव डिग्री कालेज.सत्यदेव पालिटेक्निक कालेज.सत्यदेव कालेज आफ फार्मेसी.सत्यदेव प्राइवेट आई टी आई.डाक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम. जमुना सिह मेमोरियल आई टी आई अध्यात्मपुरम.सत्यदेव इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गाधिपुरम् बोरसिया शिक्षण संस्थान के रूप में बिद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने का कार्य कर रहे है।डाक्टर सानन्द सिंह ने बताया की हमारे शिक्षण संस्थाओं एवम यहां के विद्यार्थियों के द्वारा समय समय समय पर स्वच्छता अभियान एवम पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।पर्यावरण की सुरक्षा एवम प्रदूषण को दूर करने के लिए समय समय पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।हमारे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बेसो बचाओ एवम एक लाख की संख्या में पौधारोपण का कार्यक्रम है जिसे हम आप सभी के सहयोग और आशिर्वाद से हर हाल मे पूरा कर लेंगे।डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की कोई भी लक्ष्य मानव के लिए बडा नहीं होता।मानव के दृढ निश्चय के आगे तो हिमालय भी बौना साबित हो जाता है।
डाक्टर सानन्द सिंह ने बताता की गाजीपुर जनपद के छोटे बच्चों के अध्ययन की डिजिटल एवं विश्वस्तरीय तकनीक से युक्त बेहतरीन कंप्यूटरीकृत शिक्षा के लिए नव निर्मित स्कूल सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन 28 फरवरी को होगा।
इस अवसर पर डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की हम परमपिता परमेश्वर का धन्यवाद देते हैं तथा आप सभी की शुभकामनाओं की अपेक्षा करते हैं कि आपने गाजीपुर जनपद में जिस प्रकार से ,उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज गाजीपुर पर भरोसा जताया है उसी प्रकार से हमारा प्रयास रहेगा की छोटे बच्चों के शिक्षा के लिए स्कूल एजुकेशन के लिए सत्य देव इंटरनेशनल स्कूल आपके मापदंड पर खरा उतरे।नव निर्मित सत्यदेव इण्टरनेशनल स्कूल का शुभ उद्घाटन. स्वागत सम्मान एवं प्रीतिभोज का कार्यक्रम दिनांक 28 फरवरी शुक्रवार को को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर के 2 बजे दिन तक चलेगा।कार्यक्रम के लिए तैयारियों जोरों पर है।सत्यदेव कालेज का हर कार्यक्रम अपने आप में बहुत शानदार रहता है।@विकास राय