अब आपके क्षेत्र में मिलेगा बंपर डिस्काउंट के साथ घरेलू सामान-सुभाष सिंह

गाज़ीपुर (विकास राय): गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत दुबिहां मोड पर बैंक आफ इंडिया के सामने ए वन मार्ट का भव्य शुभारम्भ 26 फरवरी दिन बुधवार को दोपहर बारह बजे किया जायेगा।लट्ठूडीह निवासी सुभाष सिंह का पहले से ही दुबिहां मोंड पर स्वदेशी पतंजली स्टोर स्थित था।

उन्होने इस क्षेत्र के लोगों के लिए दैनिक उपयोग की हर बस्तु को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने का निश्चय किया।ए वन मार्ट में पतंजली के सभी उत्पाद के साथ साथ हर कम्पनी के बिस्कुट.नमकीन. डिटरजेंट. साबून.सर्फ.तेल.ब्रश मंजन.पेस्ट. क्रीम.लोशन. समेत सभी सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री इस समय उपलब्ध है।महिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मंगलवार को अखण्ड श्री राम चरित मानस पाठ का शुभारम्भ किया गया।जिसका समापन बुधवार को होगा।हवन एवम पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा।सुभाष सिंह ने बताया की दैनिक उपयोग की हर आवश्यक बस्तु ग्राहक को यहां बम्पर डिस्काउंट के साथ उचित मुल्य पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।लंबे समय से करीमुद्दीनपुर लट्ठूडीह. ताजपुर.दुबिहां में बाजार की ब्यवस्था तो थी लेकिन एक इस तरह के प्रतिष्ठान की नितांत आवश्यकता थी जहां ग्राहक को बाजार की हर सामग्री एक साथ उपलब्ध हो।

आम दुकान में ग्राहक को सामान दुकानदार से मांगना पडता है।इस व्यवस्था में ग्राहक स्वतंत्र रूप से स्टोर का निरिक्षण कर के अपने लायक सामान की खरीदारी करता है।इस स्टोर में ग्राहक को किस बस्तु के साथ क्या छूट है और सभी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।इन स्टोरों में हर उत्पाद आपके जरूरत के हिसाब से मिल जाती है।उदाहरण के लिए डभ एवम पियर्स साबून भी दस रूपये में भी मिल जाता है।क्षेत्र के लिए यह नव वर्ष में अच्छी उपलब्धि है।अब लोगों को यैसे स्टोर के लिए गाजीपुर बलियां. बक्सर रसडां जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

About Post Author