गाजीपुर-चोरी की मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर-चोरी की मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तथा आगामी त्यौहार में अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में उप निरीक्षक गिरजा शंकर अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी समय मुखबिर की सूचना पर नरवा घाट मंदिर के पास से दिनांक 5 नवंबर 2021 की रात में चुराए गए ओप्पो मोबाइल फोन के साथ अभियुक्त अनिल राजभर पुत्र मुन्नीलाल राजभर निवासी गहमर पट्टी चकवा थाना गहमर गाजीपुर के कब्जे से बरामद किया गया। जिस के संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 246/ 21धारा 380 भारतीय दंड विधान के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर ,उपनिरीक्षक गिरजा शंकर थाना गहमर,हे. कांस्टेबल संजय सिंह व रिजर्व कांस्टेबल नीरज राय सामिल थे।

About Post Author