गाजीपुर-डीएम,एसपी नें सपरिवार पुलिस लाइन में मनाया दीपावली

गाजीपुर-डीएम,एसपी नें सपरिवार पुलिस लाइन में मनाया दीपावली
गाजीपुर-दिनांक 5 नवंबर 2021 की शाम को पुलिस लाइन गाजीपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में रह रहे पुलिस कर्मियों के परिवारों व प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ, सपरिवार दीपावली का पर्व मनाया गया व उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम सामूहिक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा परेड ग्राउंड में रंगोली बनाकर उसे दीपों से सजाया गया था। उसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों द्वारा फुलझड़ी व ग्रीन पटाखे जलाएं गए।अंत में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।इस भव्य कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गाजीपुर व अन्य पुलिस विभाग के कर्मचारीगण मौजूद थे।