महाशिवरात्रि पर्व पर कामेश्वर धाम कारो में विशाल भण्डारा सम्पन्न

बलिया (विकास राय): कामेश्वर धाम कारो जनपद बलियां में जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से महाशिवरात्रि पर्व पर प्रसाद वितरण आयो जन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह गाजीपुर के संस्थापक हरेराम राय धर्म पत्नी श्रीमती उमा राय.एच के राय.हिमांशु राय ग्राम प्रधान करकट पुर के द्वारा कामेश्वर नाथ महादेव का रूद्राभिषेक से किया गया।

रूद्राभिषेक आशिष उपाध्याय के द्वारा विधि विधान से कराया गया।भण्डारे का शुभारम्भ सुबह 8 बजे प्रबन्धक कामेश्वर धाम रामाशंकर दास की उपस्थिति में कामेश्वर नाथ महादेव को भोग लगा कर किया गया।रमाशंकर दास के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को ओम नमः शिवाय की पट्टिका भेंट किया गया।उन्होंने एच के राय एवम हिमांशु राय को इस आयोजन के लिए साधूवाद दिया।सुबह से ही कामेश्वर धाम कारो में प्रसाद एवम भण्डारा का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।इस भण्डारे में जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा सभी आगन्तुक श्रद्धालुओं को बहुत ही प्रेम से पुडी सब्जी एवम बुंदिया परोसी गयी।

लोगों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए मेज कुर्सी एवम धूप से बचने के लिए टेंट की भी सुन्दर ब्यवस्था की गयी थी।ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार सूचना प्रसारित की जा रही थी।भोजन प्रसाद के लिए काउंटर भी लगाया गया था और वहीं से सभी को भोजन प्रसाद का वितरण ट्रस्ट के सहयोगियों के द्वारा अनवरत किया जाता रहा।उपस्थित सभी शिव भक्तों एवम श्रद्धालुओं ने इस आयोजन के लिए ट्रस्ट के प्रति आभार ब्यक्त किया।जे बी बी ग्रूप एवम बीना कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर एच के राय इस आयोजन से बहुत ही खुश नजर आ रहे थे।उन्होंने कहा की जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा आगे भी यैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।भण्डारे के लिए महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व से ही सभी तैयारियां की गयी थी।इस भण्डारे में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।उन्होंने भण्डारे में खुद प्रसाद ग्रहण करने के साथ साथ श्रद्धालुओं को भोजन भी परोसने का कार्य किया।मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भी आयोजक एच के राय एवम हिमांशु राय को इस आयोजन के लिए बधाई दिया तथा सभी स्वयंसेवको की भी प्रशंसा की।सुरक्षा की कमान प्रभारी निरिक्षक चितबडागांव हरे राम मौर्य खुद सुबह से देर रात तक अपने सहयोगियों के साथ संभाले हुवे थे।इस आयोजन में हिमांशु राय प्रधान करकट पुर.राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर. श्री भगवान यादव सिरी.बिपिन बिहारी सिंह टुनटुन. देवेन्द्र सिंह देवा.रजनीश राय.पप्पू महंत.सम्पूर्णानन्द पाण्डेय. अजय शुक्ला. संजय कुशवाहा. विपिन.अभिषेक राय.कलक्टर यादव.भाजपा नेता पंडित श्याम राज तिवारी. नथुनी सिंह.वेद प्रकाश यादव प्रधान पिहुली.दिनेश राय गुड्डू विनायक प्रोडक्ट.राजेश सिंह.श्याम बहादुर राय.टुनटुन राय.बिनोद गुप्ता.विरेन्द्र विन्द, दीपक शर्मा, संजय सिंह,सिद्धार्थ राय,शिवम राय,गौरव राय, संजय राजभर, कृष्णा सिंह,देउल शर्मा,अमित पांडेय, राहुल गुप्ता,अमित गुप्ता,डब्लू राय, राजू सिंह पूर्व प्रधान, रामनरेश तिवारी प्रधान,मोतीचंद गुप्ता प्रधान, गुड्डू सिंह सभासद,सुमन सिंह, अमरजीत सिंह भाजपा नेता समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

About Post Author