सबका साथ हो गंगा साफ हो ” के संकल्प से गंगा उत्सव का आगाज


  • ” सबका साथ हो गंगा साफ हो ” के संकल्प से गंगा उत्सव का आगाज “
  • “गंगा के लिए बनी मानव श्रृंखला”
  • ” नमामि गंगे ने गंगा को चढ़ाई चुनरी, की गई स्वच्छता “

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में एक नवंबर सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने गंगा संरक्षण के लिए मानव श्रृंखला बनाई । ‘ सबका साथ हो – गंगा साफ हो’ के संकल्प को साध कर दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित सैकड़ों लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।

दुग्धाभिषेक कर गंगा स्वच्छता की अपील की गई । गंगा आरती के बाद गंगा तट की साफ सफाई करके लोगों को जागरूक किया गया। गंगा किनारे पड़ी गंदगी को समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया । मां गंगा को चुनरी चढ़ा कर उसे जरूरतमंद महिला को देकर संदेश दिया कि लोग गंगा में कपड़ों का प्रवाह न करें । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक हैं ।

भारत के इतिहास में गंगा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और प्रत्यक्ष रूप से 30 करोड़ आबादी को आजीविका देने वाली गंगा का संरक्षण सबके साथ करना होगा । गंगा उत्सव का उद्देश्य गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, प्रीति जायसवाल, सोनू, सांभवी मिश्रा, रेनू जायसवाल गोविंद जायसवाल, तान्या जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।

About Post Author