थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने पुलिस कर्मियों को एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने के लिए शपथ दिलाई

थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने पुलिस कर्मियों को एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने के लिए शपथ दिलाई
गाजीपुर।एक भारत,श्रेष्ठ भारत,के नारे सहित अनेक उद्बोधन से स्थानीय थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने एकता व अखंडता की शपथ ली।थानाध्यक्ष मरदह राजकुमार यादव ने सभी कर्मियों को एक सूत्र में पिरोते हुए एकता का पाठ पढ़ाया तथा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर उनके जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।आगे बताया कि 31अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. हर साल इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती है. दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी. राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में संदर्भित किया है. वल्लभ भाई पटेल के योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल 31अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।