हार्टमन इण्टर कालेज में पुरातन छात्र सम्मेलन 9 नवम्बर को कार्यक्रम स्थल हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर समय 10 बजे प्रातः

हार्टमन इण्टर कालेज में पुरातन छात्र सम्मेलन 9 नवम्बर को
कार्यक्रम स्थल हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर
समय 10 बजे प्रातः
गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के हार्ट मन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में 9 नवम्बर मंगलवार को सुबह 10 बजे से पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने बताया की इस सम्मेलन में इस विद्यालय के सभी पूर्व छात्र सादर आमंत्रित है.यह सम्मेलन पुराने छात्रों के एक स्थान पर मिलन का गवाह बनेगा.इसके माध्यम से सभी एक दूसरे से परिचित होंगे.एक दूसरे से परिचय एवम संवाद स्थापित होगा.कार्यक्रम में सभी अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे.इस कार्यक्रम से पुराने छात्रों से वर्तमान छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.पुर्व छात्र अपने अनुभव को सबके समक्ष साझा करेंगे.पुराने छात्रों एवम नये छात्रों के मध्य भी संवाद का अवसर प्राप्त होगा.फादर फेलिक्स राज के द्वारा एक बार इस तरह का आयोजन पूर्व में भी कराया गया था.उसी समय यह तय किया गया की अब यह कार्यक्रम दिपावली और छठ के मध्य आयोजित किया जायेगा.दिपावली के समय सभी लोग अपने अपने घर त्यौहार मनाने आते है.इस कार्यक्रम के लिए सभी पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है.