आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन

 

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर की स्वर्गीया माँ श्रीमती विंसेंट मेरी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।19 जुलाई 2021 की दोपहर को श्रीमती विंसेंट मेरी का लोकान्तरण हो गया था। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों ने स्वर्गीया श्रीमती विंसेंट मेरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।विद्यालय की अध्यापिका दीप्ती कश्यप एवं जया मिश्रा ने ईश वंदना से प्रार्थना सभा की शुरुआत की।सुश्री लिली पॉल ने पवित्र ग्रंथ बाइबिल से एवं सुश्री रुख़सार ने पवित्र कुरान से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।डॉक्टर रामजी तिवारी ने पवित्र धर्मग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता से परब्रह्म श्रीकृष्ण के अमृत वचनों का पाठ किया।श्री अरविंद कुमार मिश्र ने श्रीरामचरितमानस से शांति हेतु प्रार्थना की।श्रीमती रंजना पांडेय एवं श्रीमती नीलम मिश्रा ने भजन गाया।श्रीमती चंचल सिंह ने माँ की ममता पर स्वरचित कविता का पाठ किया।श्री अमित श्रीवास्तव, श्री राहुल वाजपेयी, श्री सौरभ सिन्हा एवं श्री गिरीश गुप्ता ने माँ की ममता एवं वात्सल्य पर आधारित गीत गाया।अंत में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।वे अपनी माता जी की को याद करते हुए भावुक हो गए।उन्होंने कहा कि भावुक होना स्वाभाविक है,जो अपने बड़ों के प्रति सम्मान नहीं करता उसका कोई भविष्य नहीं है।जो बच्चे अपने माता-पिता,दादा-दादी,नाना-नानी सहित बड़ों का सम्मान करते हैं उनका भविष्य अपने आप उज्ज्वल हो जाता है क्योंकि उनके संस्कार के बीज उनके द्वारा ही बच्चों में आते हैं।फादर ने बताया कि उनकी माँ जीव जंतुओं,पशु पक्षियों से प्रेम करती थीं,उनका आदर करती थीं वही संस्कार उन्होंने अपने बच्चों में दिए।उनका ही संस्कार था जिससे फादर ने अपना जीवन ईशभक्ति एवं धर्म के लिए समर्पित किया।इस प्रार्थना सभा का संचालन श्री प्रेमशंकर यादव ने किया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

About Post Author