रोहित चहल को युवा नेता आदित्य ने दिल्ली पहुंच कर दी बधाई

गाजीपुर जनपद के युवा समाजसेवी.भाजपा नेता एवं आई डी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेज आनंद विहार मुडवल फतेउल्लाहपुर गाजीपुर के निदेशक आदित्य सिंह ने दिल्ली पहुंच युवाओं की आन बान शान हर युवा के दिलो में राज करने वाले और संघर्षों के आदी अपने अभिभावक स्वरूप बड़े भाई रोहित चहल से मुलाकात की।।उन्होंने रोहित चहल को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने पर दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर उनसे भेंट कर उन्हें बधाई दी।रोहित चहल ने भी गाजीपुर जनपद के युवा एवं संघर्षशील नेता आदित्य सिंह का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया और सदैव हर सम्भव सहयोग का वादा किया।