करोना काल में आर्थिक परेशानी से शिक्षार्थी शिक्षा से वंचित न किए जाएँ – फादर पी विक्टर

प्रबंधतंत्र द्वारा विद्यार्थियों के शुल्क में 10 % की छूट प्रदान की गई।
सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड 19 महामारी को देखते हुए विद्यालय प्रबंधतंत्र ने सम्पूर्ण फीस पर 10 % छूट देने का निर्णय लिया है।यह छूट अभिभावकों के लिए राहतभरी होगी।।जिन्होंने शुल्क जमा कर दिया है उनके शेष राशि का समायोजन अगले महीने की फीस में किया जाएगा। शिक्षा हर विद्यार्थी का अधिकार है आर्थिक परेशानी से शिक्षार्थी शिक्षा से वंचित न हों इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए।शिक्षित समाज बड़ी से बड़ी आपदा का सामना कर सकता है।शिक्षा वह अमूल्य निधि है जिसकी तुलना किसी अन्य धन से नहीं की जा सकती।