भाजपा से अधिक मसाला सिंह के जीत की होती रही चर्चा

गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भले ही इंदु देवी भाजपा उम्मीदवार रही जिन्होंने सपा की मीरा देवी को 34 मतों से पराजित कर लिया। लेकिन इस जीत में भाजपा से अधिक मसाला सिंह के नेतृत्व की चर्चा होती रही। परिणाम आने के बाद उत्साही समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर खुली गाड़ी में कस्बे में जुलूस निकालकर मसाला सिंह का अभिनंदन किया।
गौरतलब हो कि निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह “मसाला” इन्दू देवी को अपने पैनल से प्रत्याशी घोषित किया था। जिसके विरुद्ध सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता संतोष यादव ने मीरा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया। खास बात यह कि भाजपा नेता संतोष यादव के प्रत्याशी की चुनाव कमान पूरी तरह से सपा नेताओं के हाथ में चली गई थी। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना भी उपज गई थी। जिसका परिणाम भी देखने को मिला जब भाजपा नेता अनिल पांडेय द्वारा खुद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर भाजपा नेताओं से सवाल पूछा जाने लगा कि क्या सन्तोष यादव के नेतृत्व में भाजपा व सपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के अंतर्गत गठबंधन कर लिया है।जिसकी काफी चर्चा भी होती रही।
चुनाव के अंतिम दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने सत्येंद्र सिंह “मसाला” के प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिया। उसके बाद भाजपा नेता संतोष यादव द्वारा घोषित प्रत्याशी मीरा देवी के चुनाव प्रचार की कमान उनके चचेरे भाई व सपा नेता चंदन यादव के हाथ में आ गया। इसके साथ ही सन्तोष यादव पार्टीधर्म का पालन करते हुए अपने कर्मभूमि सादात ब्लॉक के भाजपा प्रत्याशी केवली देवी के विजय अभियान में लग गए। इसके बावजूद जखनियां ब्लॉक प्रमुखी की यह लड़ाई अपरोक्ष रूप से मसाला सिंह बनाम संतोष यादव होकर रह गई थी। काफी उतार-चढ़ाव भरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्र में काफी वाद विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई थी। शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद सत्येंद्र सिंह मसाला को फूल माला से लादकर तहसील मुख्यालय कस्बा में भ्रमण कराया गया।

  • पर्दे के पीछे के नायक
    जखनिया में भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद भले ही जीत के हीरो के रूप में सत्येंद्र सिंह ‘मसाला’, भाजपा नेताओं सहित तमाम लोगों को देखा जा रहा हो। लेकिन उनके जीत में पिछले चुनाव से ही पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले भाजपा नेता विपिन कुमार सिंह, अटल सिंह, सर्वानन्द झुना सिंह, मण्डल अध्यक्ष भाजपा उमाशंकर यादव रहे। जिन्होंने इन्दू देवी के भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए जी जान से जुट गए।
  • मसाला के सारथी
    इसके साथ ही रामाधार गुप्ता उर्फ गुड्डू भैया, झुन्ना सिंह अजय सिंह चुन्ना, झुना सिंह, मनोज सिंह ‘चार्ली’ इत्यादि लोगों द्वारा लगातार एक टीम के रूप में काम करते हुए चुनाव दर चुनाव सत्येंद्र सिंह ‘मसाला’ को मजबूत करने का काम किया जाता रहा।

About Post Author