किसानों को वितरित होगा नि:शुल्क पौधा
जिला उद्यान अधिकारी डा०शैलेन्द्र दूबे ने किया नर्सरी की शुरुआत

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पालीहाउस पर एफ पी ओ जय माँ कष्टहरणी भवानी करीमुद्दीनपुर द्वारा मिर्च के विभिन्न किस्मो की लगभग 5 लाख पौधों की नर्सरी डाली गयी। नर्सरी डालने का कार्य जिला उद्यान अधिकारी डॉ शैलेंद्र दूबे के हाथों किया गया।माह भर के अंदर यह पौधे तैयार हो जाएंगे।पंकज राय ने यह कदम बगैर सरकारी सहयोग के उठाया है।एफ पी ओ संचालक ऑर्गेनिक किसान पंकज राय ने बताया कि क्षेत्र के किसानों में मशहूर मिर्च इंदु ईगल और7410 की पांच लाख पौधों की नर्सरी डाली जाएगी।इसके अतिरिक्त लगभग एक लाख गोभी टमाटर बैगन की भी नर्सरी डाली जाएगी।उन्होंने बताया कि नर्सरी का पचास प्रतिशत उन किसानों को मुफ्त दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिससे वे व्यावसायिक कृषि नही कर पा रहे है।उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि हमारे पिछड़े क्षेत्र के किसान आधुनिक कृषि कर सके और अपना जीवन स्तर सुधार सके इसके लिए वे हर संभव किसानों का सहयोग करेंगे।जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे ने कहा कि पंकज राय द्वारा किया गया यह साहसिक कार्य है जिससे किसान व्यावसायिक कृषि कर सकेंगे।

उन्होंने कहा किसानों को पंकज राय से प्रेरणा लेनी चाहिये जो बिना किसी सरकारी सहायता के किसानों की मदद कर रहे है।
पंकज राय ने बताया की पौधे लेने के लिए किसानों को खतौनी और आय प्रमाण पत्र लाना होगा।इसी के आधार पर उन्हें मिर्च.गोभी.टमाटर एवम बैगन के पौधे वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर.श्रीकांत राय.रमाकांत यादव.आशुतोष राय. राजेश राय पिंटू. गुरुचरण सिंह बग्गा.आदि मौजूद रहे।