जिला पंचायत चुनावःकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु

तीन बजे तक होगा मतदान, इसके बाद होगी मतों की गणना

गाजीपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव लिए कलेक्ट्रेट में मतदान प्रक्रिया दिन में 11 बजे से शुरु हो गई है।

कलेक्ट्रेट के आसपास के साथ ही कई मार्गों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। मतदान स्थल मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। शाम तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।

इसके बाद मतगणना का कार्य होगा। मतदान कार्य में किसी प्रकार का अवरोध न हो, इसलिए ओपियम तिराहा, सिद्धेश्वरनगर चौराहा, सिकंदरपुर तिराहा सहित कचहरी आसपास कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है।

यहां पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है। बाइक और चारहपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।

पांच सौ मीटर के परिक्षेत्र व बैरिकेडिंग के अंदर मतदाताओं के अलावा अन्य किसी को प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।

मालूम हो कि इस चुनाव में भाजपा से सपना सिंह और सपा से कुसुम लता यादव के बीच सीधी टक्कर है। कुल 67 निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

About Post Author