नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ
1 min readनौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ
महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड के उधुरा स्थित श्रीराम मंदिर में श्री सीताराम विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार से नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ हुआ। मुख्य यजमान भिवानी वासी सुरेश बंसल व विजय मित्तल ने सपरिवार श्रीरामकथा का संकल्प लेकर श्रीरामचरितमानस को सिर पर लेकर मंदिर की परिक्रमा करते हुए व्यासपीठ पर विराजमान किया।प्रथम दिवस कथा वाचक बाल संत हरिदास जी महाराज ने श्रीरामचरितमानस महिमा के साथ संत-असंत, सुर-भूसुर तथा गुरु की महिमा का रसमय वर्णन किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत भरतदास,पुजारी जगदीशदास, कार्यक्रम के संचालक राजेश राय पिंटू, जगदीश पाण्डेय,राजू मिश्र, दीनबंधु मिश्र, दिवाकर पाण्डेय, गोलू मिश्र, सोनू मिश्र आदि की सहयोगात्मक उपस्थिति रही।