मृतका निक्की यादव की बड़ी बहन ने भी ग्यारह माह पूर्व किया था आत्महत्या का प्रयास

Hartmann Inter College: मृतका निक्की यादव की बड़ी बहन ने भी ग्यारह माह पूर्व किया था आत्महत्या का प्रयास

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत नसीरपुर निवासी एवं हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमनपुर की दसवीं की छात्रा निक्की यादव पुत्री कैलाश यादव ने बुधवार 10 मई को विद्यालय में जहर का सेवन कर लिया था , विद्यालय के कर्मचारी एवं अध्यापक ने इसकी सूचना परिजनों को दी। बाराचवर से इलाज के लिए मुहम्मदाबाद ले जाते समय रास्ते में निक्की यादव की मौत हो गई। पिता कैलाश यादव ने करीमुद्दीनपुर थाने पर फादर फेलिक्स राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।जबकि फादर फेलिक्स राज 8 मई से ही विद्यालय से बाहर है ।

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना के दिन वाले फूटेज को जब देखा गया तो उसमें भी जहर देने के आरोप की कहीं से भी पुष्टि नहीं हो पाई।

पूर्व में फादर फेलिक्स राज से प्राप्त जानकारी के अनुसार निक्की के माता पिता को निक्की के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी गई थी लेकिन उसके माता पिता ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया ।

 

पूर्व में निक्की की बड़ी बहन अनुष्का यादव ने गाजीपुर कोतवाली के रजागंज चौकी स्थित हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगा दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय मछुआरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त करीमुद्दीनपुर थाना के नसीरपुर गांव निवासी कैलाश यादव की पुत्री अनुष्का यादव के रूप में हुई। आखिर किन कारणों से ग्यारह माह पूर्व अनुष्का यादव ने यह आत्मघाती कदम उठाया था! यह भी जांच का विषय है। जबकि अनुष्का यादव का कोई भी संबंध ग्यारह माह पूर्व हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमनपुर से नहीं था।

मृतका निक्की यादव से संबंधित जानकारी लेने गए कुछ पत्रकार एवं यूट्यूबर व जांच करने गए पुलिस अधिकारियों से ग्यारह माह पूर्व किए गए आत्महत्या के प्रयास का जिक्र न करके उसे दुर्घटना बताना भी एक जांच का विषय है।

About Post Author