मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय की 15 मई को होगी पेशी,अभी भभुआ जेल में है बंद

मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय की 15 मई को होगी पेशी,अभी भभुआ जेल में है बंद
तहसील के भांवरकोल ब्लॉक के शेरपुर खुर्द गांव का रहने वाला अपराधी अंगद राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बहुचर्चित पप्पू गिरी धमकी की फिरौती कांड में मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले अंगद राय को 15 मई को गाजीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान अंगद ने खुद की जान को खतरा बताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा दिए जाने की गुहार कोर्ट में लगाई है।
मार्च महीने में अंगद राय पर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में अंगद को कोर्ट में पेश किया जाना है ।पहले या पेशी 13 मई को होनी थी ।लेकिन उसी दिन निकाय चुनाव की गणना होने के कारण अब पेशी 15 मई को की जाएगी ।इस दौरान भभुआ कोर्ट में अंगद राय ने खुद की जान को खतरा बताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा में गाजीपुर कोर्ट में पेश करने की अपील की है। अंगद को भभुआ से गाजीपुर लाने के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट बी हासिल कर लिया है।
पप्पू गिरी से उन दोनों ने 5 लाख की फिरौती की मांग की थी
इसी साल मार्च महीने में डीलिया गांव के रहने वाले पप्पू गिरी नाम के शख्स ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अंगद राय के इशारे पर अमित राय और विश्वनाथ राय ने गिरी को एक पुराने मामले में गवाही नहीं देने की धमकी दी थी।साथ ही पप्पू गिरी से उन दोनों ने 5 लाख की फिरौती की मांग की थी।
विश्वनाथ को गाजीपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी
पप्पू गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पुलिस के आला अधिकारियों से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी। अंगद पिछले दिनों शराब की कुछ मात्रा के साथ बिहार में पकड़ा गया था। जिसके बाद से वह भभुआ जेल में निरुद्ध है। पुलिस ने विश्वनाथ अमित और अंगद तीनों पर 25-25 का इनाम घोषित किया। विश्वनाथ को गाजीपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वही अमित राय को हाईकोर्ट से इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है।