Breaking:मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा की तलाश में पुलिस की गाजीपुर-मऊ व अन्य जिलों में छापेमारी

Breaking:मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा की तलाश में पुलिस की गाजीपुर-मऊ व अन्य जिलों में छापेमारी

50 हजार इनाम घोषित होते ही पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है. मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी की तलाश पुलिस को लंबे समय से है. Afsa Ansari पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।अफसा पर इनाम घोषित करने के साथ ही, पुलिस गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा और चित्रकूट सहित मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के ठिकाने तलाश कर रही है.

 

वहीं मऊ की स्पेशल फोर्स गाजीपुर में युसूफपुर मुहम्‍मदाबाद फाटक, दर्जी टोला में स्थित मुख्‍तार अंसारी के मकान पर और शहर गाजीपुर में कई जगह लगातार छापेमारी कर रही है. अफसा के साथ ही अंसारी से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस उनके घरों तक पहुंच रही है. आने-जाने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे का कहना है कि मुख्तार अंसारी के जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई और उनके ठिकानों पर तलाशी की जा रही है.

विकास कंस्ट्रक्शन के नाम पर हुआ अवैध संपत्ति अर्जित

 

पुलिस का कहना है कि विकास कंस्ट्रक्शन (Vikas Construction) के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का खेल खेला जा रहा था. इतना ही नहीं, गलत दस्तावेजों के दम पर लोगों की जमीन कब्जाई जा रही थी, जिसमें अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल थे. उसमें राजस्व टीम द्वारा जांच की गई उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

 

About Post Author