स्व०चन्द्रशेखर जी बेबाक नेता थे–ब्रजेन्द्र सिंह

स्व०चन्द्रशेखर जी बेबाक नेता थे–ब्रजेन्द्र सिंह

स्व०चन्द्रशेखर जी की जयंती पर ब्लाक प्रमुख ने किया पौधरोपण

गाजीपुर जनपद के बाराचवर गांव स्थित अमृत सरोवर पर सोमवार के दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व०चन्द्रशेखर जी की 96वीं जयंती के अवसर पर उनके यादगार मे बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह के द्बारा 11फलदार एवं छायादार वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान श्री सिंह ने स्व०चन्द्रशेखर जी को नमन करते हुए कहा की चन्द्रशेखर जी बेबाक नेता थे वे अपने राजनीतिक जीवन मे कभी मंत्री पद नही लिया सिधे प्रधानमंत्री का पद लिया।लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते उस पद को भी त्याग दिये।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार वर्मा,ग्रामप्रधान दीपक उपाध्याय,प्रसून सिंह,फैजान अंसारी,दीपक पासवान,संजय यादव,राकेश यादव,भाजपा नेता शिवजी सिंह,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

About Post Author