नेवादा साधन सहकारी समिति के निर्विरोध सरपंच बने सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,व ऊचाडीह के सरपंच बने कृष्णानंद राय,बधाई देने वालो का लगा ताता

गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खण्ड अन्तर्गत नेवादा साधन सहकारी समिति का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव हुआ जिसमें 14/3/2023को पर्चा दाखिल होने के बाद प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 19/3|2023दिन रविवार को चुनाव हुआ जिसमें सभी सदस्यो ने सर्व सम्मति से भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष , जिलाकार्य समिति सदस्य एवं भांवरकोल प्रभारी सम्पूर्णानन्द उपाध्याय को समिति अध्यक्ष ( सरपंच) चुन लिया। समिति चुनाव प्रक्रिया में ऊचाडीह सहकारी समिति से क्षेत्रीय मंत्री कृष्णा नंद राय प्रत्याशी रहें जो अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए विजई घोषित हुए।विगत वर्षो में भी श्री राय समिति के अध्यक्ष थे तब से समिति द्वारा किसानों को काफी मदद मिलता रहा। इसलिए सबके आग्रह पर चुनाव लड़ें । भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी,नथुनी सिंह, यशवंत सिंह,टुनटुन सिंह,देवा सिंह, धिरेन्द्र राय,सरिता सिंह,शिवजी गुप्ता,मनन जी वर्मा,मदन मोहन राय बाम्बे से,आनन्द मोहन मिश्रा आईटी,पंकज राय,

बृजेश कुमार सिंह वाराणसी, आनंदी त्रिपाठी पत्रकार,मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा,बृजानन्द तिवारी पत्रकार, दिनेश राय,शैलेन्द्र सिंह गाजीपुर,ब्रह्मनन्द सिंह,दीपक शर्मा आदि सैकड़ों शुभ चिंतकों ने बधाई दिया।

About Post Author