भरोसा तोड़िए नहीं,उसे जोड़िए – प्रोफ़ेसर अजय कुमार दुबे

भरोसा तोड़िए नहीं,उसे जोड़िए – प्रोफ़ेसर अजय कुमार दुबे
सेंट जॉन्स स्कूल में शिक्षा के उन्नयन हेतु सेमिनार का आयोजन
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत ईशवंदना से हुई।अध्यापिका दीप्ती कश्यप ने अपने सहयोगी अध्यापिकाओं लिली,बीना श्रीवास्तव एवं पूर्णिमा पाठक के साथ प्रार्थना गीत गाया।सिस्टर सेबेस्टिना एवं सिस्टर सावरी ने पवित्र बाइबिल से पाठ किया।डॉक्टर रामजी तिवारी ने वक्ता अतिथि प्रोफ़ेसर अजय कुमार दुबे का स्वागत किया एवं परिचय प्रस्तुत किया।सेमिनार के प्रथम भाग में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने रचनात्मक कार्यों के द्वारा अध्यापक-अध्यापिकाओं को रचनात्मक कार्य एवं मॉडल सम्बंधित ज्ञान प्रदान किया।
शिक्षा के उद्देश्य को बताते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक अपने चरित्र के माध्यम से उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों का संवाहन करे।
फादर ने कहा कि मौलिक-गुणों एवं संस्कारों का विकास ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है।जो शिक्षा अच्छा मानव नहीं बना सकती वह बाँझ है,फलहीन है।शिक्षा को जीविकोपार्जन का साधन तक सीमित करने से ही समाज में अनैतिकता एवं भ्रष्टाचार की वृद्धि हो रही है।अतः शिक्षा मनुजत्व से देवत्व का साधन बने इसके लिए अध्यापक को सतत क्रियाशील रहना चाहिए।
सेमिनार के दूसरे भाग में टीडी पीजी कॉलेज के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार दुबे ने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए विभिन्न शिक्षण कौशलों पर प्रकाश डाला साथ में आधुनिक समय शिक्षकों की चुनौतियों एवं उसके समाधान को भी उद्धृत किया।प्रोफेसर दुबे ने कहा कि भरोसा तोड़िए नहीं बनाइए।
जब तक शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच,अभिभावक एवं बच्चों के बीच भरोसा नहीं रहेगा तबतक बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की भावना जाग्रत नहीं होगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।